इन अस्पतालों में किया इलाज, कई की हुई मौतें
आरोपी डॉ. यादव ने देश के तीन राज्यों और मप्र के कई जिलों में हार्ट के रोगियों का इलाज किया है। बिलासपुर में 8, नरसिंहपुर में 3 मरीजों की मौत होना सामने आई हैं। इसके अलावा हैदाराबाद, नोएडा, जबलपुर, बड़ोदा आदि जगहों पर आरोपी डॉ. यादव ने फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट बनकर इलाज किया है, हालांकि इन स्थानों से डॉ के बारे में कोई भी पत्राचार नहीं हुआ है। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल यूके के कुलसचिव ने ईमेल के जरिए रिपोर्ट दी है। इसमें आरोपी डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य व डॉ. एनजोन केम के नाम से डिग्री फर्जी होने की पुष्टी की है। अब इस आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए अवैध खनन पर नजर रखी जाएगी
समझ नहीं आ रही रिपोर्ट
वहीं मेडिकल कॉलेज जबलपुर द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट सीएमचओ को मिल गई है, लेकिन खास बात यह है कि यह जांच रिपोर्ट सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन को समझ में नहीं आ रही है। उन्होंने रिपोर्ट का अभिमत लेने के लिए एक्सर्पट को नियुक्त कर दिया है। दल अब इस रिपोर्ट का अध्ययन करेगा और अपनी राय देगा। अभिमत देने के लिए डीएचओ डॉ. विक्रांत सिंह और मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रहलाद पटेल का नाम सामने आया है। दोनों ही इस रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे।
जेल में बंद है आरोपी
बता दें कि मिशन हॉस्पिटल के फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है। आरोपी की अगली पेशी एक मई को तय की गई है। जेल में आरोपी ने अलग से सुविधाओं की मांग जेल प्रशासन से की थी, लेकिन जेल प्रबंधन ने इसे खारिज कर दिया और कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से ही सुविधाएं दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन के द्वारा मिशन अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। जिसके बाद यह अस्पताल वर्तमान में बंद हो गई है और मरीजो का किसी प्रकार का इलाज यहां नहीं किया जाता