Damoh News: मां-बेटे को ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक समेत ट्रक के नीचे एक घंटे फंसा रहा युवक, दोनों गंभीर घायल

Damoh A mother and son riding a bike were hit by a truck, the son got trapped under the truck

ट्रक के नीचे फसा बेटा

दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत आने वाले अभाना गांव में शनिवार शाम एक ट्रक चालक ने राखी खरीदने जा रहे बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में युवक बाइक समेत ट्रक के नीचे फंस गया था, जिसे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। युवक इतनी बुरी तरह ट्रक के नीचे फंसा था, जिसे देखकर हर कोई सहम गया। उसका पैर घुटने के पास से मुड़ गया था और वह दर्द से चिल्ला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम नोहटा थाना के पटना दुर्ग निवासी 20 वर्षीय करन पिता रामलाल अहिरवार अपनी मां को लेकर अभाना के बाजार में राखी खरीदने के लिए जा रहा था। जैसे ही वे गुंहची के पुल के करीब पहुंचे, सामने से आ रहे ट्रक (क्रमांक यूपी 75 एटी 5077) के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से करन की मां उछलकर दूर जा गिरी और घायल हो गई, जबकि करन बाइक समेत ट्रक के नीचे आकर फंस गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत एकत्रित हो गए और करन को बाहर निकालने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई माधव राय और प्रधान आरक्षक प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद करन को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया और उसे डायल हंड्रेड की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!