क्रेन की मदद से निकाला गया ट्रैक्टर
दमोह जिले के पटेरा थाना के कुड़ई गांव में असामाजिक तत्वों ने खेत में खड़ा ट्रैक्टर कुएं में धकेल दिया, जिससे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार किसान शिवम पिता हिमाचल प्रसाद गर्ग का ट्रैक्टर खेत में खड़ा हुआ था, लेकिन सुबह अचानक ट्रैक्टर कहीं दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश शुरू की और ग्रामीणों से ट्रैक्टर के बारे में जानकारी ली। संदेह हुआ कि ट्रैक्टर कहीं चोरी तो नहीं हो गया। इसी दौरान खोज करते हुए देखा तो खेत में बने कुएं में बुलबुले उठ रहे थे जिसका पानी निकाला तो ट्रैक्टर उसमें पड़ा हुआ था जो पूरा पानी में डूबा था। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई एवं मोटर पंप की मदद से कुएं के पानी को खाली किया गया और जब पानी कम हो गया इसके बाद क्रेन मशीन की मदद से काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को कुएं से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पटेरा थाना पुलिस को भी दी गई है।