इसी कालेज से लापता हुई छात्राएं
दमोह के कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं सोमवार से लापता हैं। ये छात्राएं अपने गांव से कॉलेज में किताबें जमा करने की बात कहकर दमोह आई थीं, लेकिन वे कॉलेज नहीं पहुंचीं। जब शाम तक वे घर नहीं लौटीं, तो उनके परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लापता छात्राओं में से दो सगी बहनें हैं, और वे अलग-अलग गांवों की निवासी हैं।
घटना के बाद परिजनों ने छात्राओं की खोजबीन की, लेकिन जब वे गांव लौटने वाली आखिरी बस में भी नहीं मिलीं, तो वे दमोह पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने रात में कॉलेज खुलवाकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए, लेकिन इनमें से कोई भी छात्रा कॉलेज में नहीं दिखी। ये चारों छात्राएं इसी साल कॉलेज में पढ़ाई के लिए आई थीं। रोज़ाना यात्री बस से कॉलेज आती-जाती थीं। सोमवार को उनके घर न लौटने और मोबाइल फोन बंद होने से परिजन चिंतित हो गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
केएन कॉलेज के प्राचार्य पीएल जैन ने बताया कि उन्हें देर रात पुलिस से सूचना मिली, जिसके बाद वे कॉलेज पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दमोह के सीएसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि चार छात्राओं के लापता होने की खबर मिली है। पुलिस ने शहरभर के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए हैं। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गायब छात्राओं की तलाश के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।