दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत धनेटा के तालाब में मगरमच्छ की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में शुक्रवार सुबह एक छोटा मगरमच्छ तो पकड़ा गया, लेकिन तालाब में देखा गया बड़ा मगरमच्छ अब भी आज़ाद घूम रहा है।
पिंजरे में बच्चा फंसा
वन विभाग ने गुरुवार को तालाब के पास पिंजरा लगाया था। ग्रामीणों की उम्मीद थी कि करीब आठ फुट लंबे मगरमच्छ को पकड़ा जाएगा, लेकिन पिंजरे में केवल तीन फुट लंबा मगरमच्छ का बच्चा फंस गया। वनकर्मी उसे झलोन रेंज ले गए, जहां पशु चिकित्सक की जांच के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।
अब भी बना हुआ खतरा
ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मनीष जैन ने बताया कि एक माह पहले ग्रामीणों ने तालाब में भारी-भरकम मगरमच्छ देखा था और इसकी जानकारी वन विभाग को दी थी। डिप्टी रेंजर शंकर ठाकुर के अनुसार, तालाब में अभी भी बड़ा मगरमच्छ मौजूद है और संभावना है कि वहां और भी मगरमच्छ हो सकते हैं।
ग्रामीणों को चेतावनी
झलोन वन परिक्षेत्र अधिकारी सतीश मसीह ने कहा कि फिलहाल तालाब के किनारे जाने से बचें और मवेशियों को भी तालाब की ओर न ले जाएं। पकड़े गए मगरमच्छ के बच्चे को भोपाल स्थित वन बिहार भेजा जा रहा है।