Damoh News : दमोह प्रशासन ने तोड़ी 100 साल पुरानी जर्जर अटारी, मकान मालिक की अनुपस्थिति पर चस्पा किया नोटिस

damoh Administration demolished 100 year old dilapidated attic notice pasted due to absence of landlord

गिराया जा रहा भवन

दमोह जिले के पथरिया ब्लाक के वार्ड क्रमांक 7 में 100 साल पुराने जर्जन भवन अटा को सोमवार शाम नगर पंचायत और प्रशासन ने ढहा दिया। इस मकान में बीते कई साल से मकान मालिक नहीं रहते थे। वे कहीं दूसरे शहर में जाकर रह रहे हैं। खंडहर हो चुका यह भवन बारिश के चलते कभी भी ढह सकता था, जिससे आसपास रहने वालों लोगों को जोखिम हो सकता था।

सागर के शाहपुर में घटी घटना के बाद शासन के निर्देश पर दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जर्जर हो चुके भवनों की जानकारी जुटाएं और उन्हे ढहा दें, जिससे किसी तरह की जनहानि की संभावना न रहे। इसी के तहत नगर पंचायत पथरिया ने इस भवन पर एक नोटिस चस्पा किया था। लेकिन, मकान मालिक प्रेम नारायण दुबे, कालीचरण दुबे, देवकीनंदन दुबे के यहां नहीं पहुंचे, जिसके बाद सोमवार को यह कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई के दौरान पथरिया तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी नगर पंचायत सीएमओ राजेश अवस्थी मौके पर मौजूद रहे। जेसीबी बुलाई गई और उसमें लोहे का गार्टर लगाकर पहले मकान के निचले हिस्से को ढहाने का प्रयास किया गया। धीरे-धीरे भवन की ईंटे निकल गईं, कुछ ही देर में पूरा भवन धराशाई हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि रहवासी इलाके में बने इस जर्जर भवन में बारिश के पानी से नुकसान हो सकता था और दूसरे लोगों को जोखिम हो सकता था इसलिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!