Damoh News :नगर पालिका अध्यक्ष के समर्थन में कांग्रेस पार्षदों का शक्ति प्रदर्शन

Damoh Congress councilors show their strength in support of Municipal President

कलेक्ट्रेट के सामने खड़े पार्षद

दमोह में कांग्रेस शासित नगर पालिका अध्यक्ष पद के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चल रहे घमासान के बीच शुक्रवार शाम कांग्रेस के पार्षदों ने भी शक्ति प्रदर्शन किया। 18 पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष मंजू राय के पति वीरेंद्र राय के साथ कलेक्ट्रेट चौराहा पर जाकर चाय पी और एक साथ होने की बात कहकर सभी पार्षद वहां से वापस रवाना हो गए।

कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की जो चर्चा सुनने मिल रही है। हमारे पास कांग्रेस के 17 और एक बहुजन समाज पार्टी के पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय के साथ में हैं। उन्होंने कहा, हम सभी 18 पार्षद कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष के साथ में हैं और शनिवार को कलेक्टर को एक समर्थन पत्र देंगे।

बता दें कि शुक्रवार सुबह भाजपा के 20 पार्षदों ने कलेक्टर सुधीर कोचर को आवेदन देकर नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की। कलेक्टर ने सभी पार्षदों के आवेदन लेने के बाद उन्हें नियम अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। जैसे ही यह खबर फैली तो नगर पालिका अध्यक्ष पति वीरेंद्र राय अपने 18 पार्षदों के साथ शहर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए निकले। पार्षदों ने कहा कि यदि अविश्वास प्रस्ताव आता भी है तो भी उनके पास बहुमत है और फिर से नगर पालिका में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय ही अध्यक्ष का पद संभालेंगी।

कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि राजा रौतेला ने कहा कि दमोह नगर में विकास कार्य चल रहे हैं और नगर पालिका अध्यक्ष मंजू राय के निर्देशन में आगे भी काम चलता रहेगा। कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि रासू चौहान ने कहा कि हम सभी अध्यक्ष मंजू राय के साथ में है। हम यहां केवल चाय पीने आए हैं। हमने मीडिया के माध्यम से सुना जरूर है कि भाजपा के 20 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया है लेकिन ऐसा होना संभव नहीं है।

पार्षद प्रतिनिधि पप्पू कसौटिया ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में अविश्वास प्रस्ताव के कार्यकाल को 3 साल बढ़ा दिया है इसलिए यह संभव ही नहीं है और यदि ऐसा होता भी है तो हमारे पास पर्याप्त समर्थन है और एक बार फिर नगर पालिका में कांग्रेस की मंजू वीरेंद्र राय ही अध्यक्ष होगी। नगर पालिका उपाध्यक्ष सुषमा सिंह के पति विक्रम ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट में अविश्वास प्रस्ताव का कार्यकाल बढ़ाया गया है यह बात अलग है कि तीन जिलों में अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिए गए हैं। पूरा फैसला कलेक्टर के हाथ में है।

कांग्रेस के इन पार्षदों ने दिया समर्थन

नगर पालिका अध्यक्ष मंजू राय के समर्थन में जिन कांग्रेस पार्षदों ने समर्थन दिया है। उसमें अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय, मिक्की चंदेल, नेहा पप्पू कसोटिया, राजू बगीरा, सुषमा विक्रम सिंह, फरहीन अफजल खान, शकील जीशान पठान, संगीता राजा रौतेला, हेमराज अहिरवाल, लीला रमेश राठौर, सादिया रफीक खान, अफसाना कासिम, गोपाल मास्टर, अमर सिंह राजपूत, दुर्गेश नंदिनी, दाऊद सौदागर, रंजना राजेश चौहान और बीएसपी से हरिशंकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!