Damoh News:कलेक्टर ने लगाई चौपाल, ग्रामीण बोले साहब गांव में सड़क, पानी और बिजली की बहुत बड़ी समस्या

In the collector's shop, the villagers said, Sir, please solve the problem of electricity, water and roads

कलेक्टर को समस्याएं बताते ग्रामीण

दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर मंगलवार को जबेरा तहसील में जिले की अंतिम सीमा में बसे गांव बोदा मानगढ़ पहुंचे और ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई। कलेक्टर ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी तो ग्रामीणों ने कहा कि साहब गांव में सड़क, पानी और बिजली की बहुत बड़ी समस्या है। इस दौरान कलेक्टर ने शीघ्र ही समस्याएं हल करने के आश्वासन दिया।

विशेष रूप ग्रामीणों ने बताया कि पहुंच मार्ग बोदा मानगढ से पटी मानगढ़ को जोड़ने वाली दुर्गम बोदा मानगढ़ घाटी पर सड़क निर्माण किया जाए। साथ ही बोदा मानगढ़ गांव में दो तालाब वर्षों से क्षतिग्रस्त है, इनकी मरम्मत का मांगपत्र भी ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिया। जमुनहा नाला में नवीन तालाब निर्माण के लिए तीन वर्ष से वन विभाग की एनओसी नहीं मिली है, जिसकी वजह से नवीन तालाब निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।

सरपंच रतन सिंह गौड़ ने ट्रांसफार्मर खराब होने का आवेदन दिया। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार राजेश साहू को निर्देशित किया विद्युत विभाग के अधिकारी को इसे तत्काल ठीक करने के निर्देश दें। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना और निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस चौपाल में जबेरा जंप सीईओ डॉ रामेश्वर पटेल, नायब तहसीलदार राजेश साहू, आरईएस एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!