Damoh News: सिंहरामपुर रेंज में भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया

दमोह जिले के सिंग्रामपुर रेंज में बड़ी संख्या में भालू हैं, जिनके हमले से लोग घायल होते रहते हैं। रविवार दोपहर इसी रेंज की कुंडम बीट के करिया ककरा जंगल में एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग की जांघ में भालू के दांतों के गहरे घाव हो गए। घायल को बीटगार्ड के द्वारा 108 वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार बम्होरी निवासी जाहर पिता घुल्लू यादव 58 अपने साथी गुहु घोषी के साथ जंगल में मवेशियों को खोज रहा था। तभी जंगल में चार भालू दिखे। इनसे सतर्क हो पाते तब तक एक भालू ने अचानक से जाहर पर हमला कर दिया। दूसरे साथी ने आवाज लगाकर ग्रामीणों को बुलाया हल्ला होते ही भालू बुजुर्ग को छोड़कर भाग निकला। हादसे की सूचना वन विभाग को दी गई। तत्काल मौके पर पहुंचे बीट गार्ड संदीप अहिरवार ने 108 वाहन बुलाकर घायल को जिला अस्पताल भेजा।

सिग्रामपुर रेंजर आश्रय उपाध्याय ने बताया कि घायल को तत्काल वन्य जीव से क्षति के मामले में जो आर्थिक सहायता राशि देने का नियम उसके अनुसार बीट गार्ड को जिला अस्पताल भेजकर आर्थिक सहायता दी जाएगी। बेहतर से बेहतर उपचार की व्यवस्था की जा रही है। कुंडम बीट में भालू के हमले का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल किया है। इसके अलावा यहां तेंदुआ भी कई बार देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!