Damoh News: दमोह में सामने आया एक और फर्जीवाड़ा, गणित विषय का पद नहीं फिर भी सेवाएं देता रहा अतिथि शिक्षक

Damoh Now another fraud, no post for Mathematics subject but still providing services as guest teacher

हायर सेकंडरी स्कूल

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के सैलवाडा एकीकृत हायर सेकंडरी स्कूल में अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों में चौंकाने वाला गड़बड़झाला सामने आया है। ताजा मामला गणित विषय से जुड़ा है, जो कि स्कूल में उपलब्ध नहीं है, फिर भी गणित पढ़ाने के लिए अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की गई। यह शिक्षक पिछले साल तक सेवाएं दे रहा था। अब इस अनियमितता को लेकर अधिकारियों ने हैरानी जताई है और मामले की जांच की बात कही है।

सैलवाडा हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 11वीं और 12वीं में गणित का विषय ही नहीं है, फिर भी पिछले सत्र में गणित के लिए अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की गई थी। जब परीक्षा परिणाम सामने आए, तब जाकर यह पद पोर्टल पर लॉक कर दिया गया। इससे पहले भी इस स्कूल में साइंस लैब की अनुपस्थिति में तीन अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, जिन्हें मानदेय भी दिया गया। सैलवाडा एकीकृत स्कूल में केवल आर्ट्स और साइंस विषय हैं। इसके बावजूद पिछले सत्र में गणित के लिए अतिथि शिक्षक की नियुक्ति हो गई थी। कक्षा 11वीं और 12वीं में गणित का विषय नहीं होने के बावजूद गणित के अतिथि शिक्षक की नियुक्ति होना गंभीर सवाल खड़े करता है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह नियुक्ति कैसे हुई और नियुक्त शिक्षक ने पढ़ाया क्या। सैलवाडा हायर सेकंडरी स्कूल में गणित विषय कभी शुरू ही नहीं हुआ, फिर भी यहां गणित के अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाती रही है। बीईओ नितेश पांडे ने कहा कि जब गणित विषय है ही नहीं, तो नियुक्ति होना असंभव है। उन्होंने मामले की जांच की बात कही है। स्कूल प्राचार्य गुड्डू बेन ने बताया कि यह नियुक्ति उनके कार्यकाल से पहले की गई थी और उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं थी।

जांच कराने का आश्वासन

सेलवाडा गांव की सरपंच नीतू साहू ने बताया कि स्कूल में आर्ट्स और साइंस विषय तो हैं, लेकिन लैब की सुविधा नहीं है। सागर के जॉइंट डायरेक्टर मनीष वर्मा ने कहा कि वे इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त करेंगे और जांच करेंगे कि यह गड़बड़ी कैसे और किसके सहारे की गई।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!