Damoh News : गांव की युवती का लगन लेने गए युवक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत

दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रैक्टर के बोनट से गिरने के कारण मौत हो गई। शुक्रवार रात वह एक लगुन लेकर गया था। वहां ट्रैक्टर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द कर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि भोला पिता कमला प्रसाद अहिरवार 23 निवासी बोरी कला थाना हटा की ट्रैक्टर से गिरने के कारण मौत हो गई। परिजनों के अनुसार भोला गांव की ही लड़की की लगुन लेकर शुक्रवार रात रनेह गांव गया हुआ था। सभी लगूनिया ट्रैक्टर से उतर गए थे तभी भोला ट्रैक्टर की बोनट पर बैठ गया। चालक ट्रैक्टर को साइड में लगा रहा था। इसी दौरान युवक बोनट से नीचे गिर गया। उसका सिर जमीन पर डले पत्थर से टकरा गया। युवक को सिर में गंभीर चोट आई थी। तत्काल ही उसे इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया और परिजनों को सूचित किया गया। यहां से दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां ड्यूटी रत डॉक्टर मधुर चौधरी, डॉक्टर राघवेंद्र कुर्मी ने प्राथमिक इलाज किया, लेकिन सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। शव को वापस लाया गया और जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखा गया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बहन को लेने जा रहे भाई की कार पलटी

हटा-पटेरा मार्ग पर राजाबंदी गांव के पास कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। कुटरी गांव निवासी गोलू पिता राजेश मिश्रा अपनी चचेरी बहन को ससुराल लेने सिमरी गांव जा रहे थे। तभी राजाबंदी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार डब्बू पिता मूलचंद सेन 19, शिबू पिता सुखदेव पाठक 17 एवं निक्की पिता रामकुमार मिश्रा घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घायल कुटरी सरपंच रामकुमार मिश्रा के परिजन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!