Curry leaf For Hair Oil | ‘करी’ पत्ते से रुक सकता है बालों का झड़ना, अपने हाथों से बनाएं करिश्माई ऑर्गेनिक ऑयल

Curry Leaves can do wonders in controlling diabetes and cholesterol, know the properties of this leaf and try it too

File Photo

Bhopal: बारिश के मौसम में बालों का झड़ना एक कॉमन समस्या है क्योंकि इस दौरान बालों में नमी और चिपचिपापन बना रहता है जिससे बाल झड़ना शुरू हो जाता है। लेकिन हमारे किचन में ही ऐसी कमाल की चीजें मौजूद हैं जो बालों की इन समस्याओं के लिए रामबाण इलाज है। करी पत्ता भी उन्हीं में से एक है। करी पत्ते के इस्तेमाल से बालों की कई प्रॉब्लम्स को दूर किया जा सकता है।

ऐसे में आज हम आपके लिए करी पत्ता एंटी हेयर फॉल ऑयल बनाने की विधि लेकर आए है। करी पत्ते में ऐसे कई एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जोकि आपके बालों का झड़ना रोकते हैं। ये होममेड प्योर ऑर्गेनिक हेयर ऑयल आपके बालों को आंतरिक पोषण प्रदान करता है जिससे बालों का झड़ना रोकने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है। इसके साथ ही इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी भी बनते हैं। तो आइए जानें एंटी हेयर फॉल ऑयल कैसे बनाएं।

सामग्री

एंटी हेयर फॉल ऑयल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें।

फिर आप इसमे 2 चम्मच कैस्टर ऑयल में 4-5 पत्ते करी पत्ते डालें।

इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से गर्म कर लें।

फिर आप इस तेल को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

अब आपका एंटी हेयर फॉल ऑयल बनकर तैयार हो चुका है।

कैसे करें इस्तेमाल

एंटी हेयर फॉल ऑयल को आप अपने बालों की स्कैल्प और लेंथ में अच्छी तरह से लगाएं ।

फिर आप हल्के हाथों से बालों की मसाज कर लें।

 इसके बाद आप इसको बालों में करीब 1 घंटे तक लगाकर छोड़ दें।

फिर आप एक नॉन सल्फेट शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें।

इससे आपको झड़ते बालों से आसानी से छुटकारा मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!