CSK vs GT Match IPL 2024 : एमएस धोनी ने विजय शंकर का कैच पकड़ा

MS Dhoni Viral Catch: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों के बड़े अतंर से हराया. वहीं, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऑलराउंडर डेरिल मिचेल आठवां ओवर करने आए. गुजरात टाइटंस के लिए विजय शंकर स्ट्राइक पर थे. विजय शंकर के बल्ले से लगने के बाद गेंद माही से काफी दूर जा रही थी, लेकिन कैप्टन कूल ने हार नहीं मानी. पूर्व भारतीय कप्तान ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपक लिया.

सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का कैच हुआ वायरल

अब सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का कैच तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का कहना है कि उम्र महज नंबर है. माही भले ही 42 साल के हो गए हों, लेकिन उनकी फिटनेस बेमिसाल है, फिटनेस पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. हालांकि, अब धोनी सीएसके के कप्तान नहीं हैं. इस सीजन की शुरूआत में धोनी की जगह सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ को अपना नया कप्तान बनाया.

चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज

वहीं, अब चेन्नई सुपर किंग्स के 2 मैचों में लगातार 2 जीत के साथ 4 प्वॉइंट्स हैं. इस तरह सीएसके प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया था. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 143 रन ही बना सकी. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी जीत मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!