राजधानी भोपाल चूनाभट्टी पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर इलाके में रहने वाले नाबालिग लड़के के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के केस दर्ज किया है। आरोपी ने फरियादी की नाबालिग बेटी के साथ गलत हरकत की थी।
पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी सातवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद घर पर ही रहती है। 13 अप्रैल की रात करीब दस बजे वह अपने घर के बाहर थी, तभी मोहल्ले में रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने उसे अपने पास बुलाया। किशोरी जब लड़के के पास पहुंची तो उसने उसके साथ अश्लील हरकत की। घर पहुंचने के बाद किशोरी परेशान दिखी तो मां ने उससे पूछताछ की। किशोरी काफी डरी हुई थी, इसलिए वह कुछ बता नहीं पा रही थी। उसके बाद मां उसे लेकर थाने पहुंची, जहां पुलिस ने उसकी काउंसलिंग करवाई।
काउंसलिंग के दौरान पता चला कि मोहल्ले में रहने वाले नाबालिग लड़के ने उसके साथ गंदी हरकत की थी। उसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इधर, निशातपुरा इलाके में रहने वाली 24 वर्षीय युवती के साथ हीरालाल नामक युवक ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।