Coolie vs War 2 BO Collection: एक हफ्ते में ‘कुली’ या ‘वॉर 2’ में से कौन निकला आगे?

मुंबई। स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ने सिनेमाघरों में जबरदस्त ओपनिंग दर्ज की थी। दोनों ही फिल्मों ने शुरुआती दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, लेकिन अब एक हफ्ते बाद कलेक्शन में गिरावट साफ दिखने लगी है।

कुली का प्रदर्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत स्टारर कुली ने पहले हफ्ते में 229.75 करोड़ का कारोबार किया। हालांकि वीकडे में फिल्म की कमाई तेजी से गिरी है और सोमवार के बाद से 10 करोड़ प्रतिदिन का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो गया है। विदेशों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन अपेक्षा के मुताबिक स्थिरता नहीं दिखी।

वॉर 2 का कलेक्शन

दूसरी ओर, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 ने पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ की कमाई की है। शुरुआती दिनों में रफ्तार धीमी थी, लेकिन फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में जगह बना ली है। जूनियर एनटीआर का यह बॉलीवुड डेब्यू है, जिस पर दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, मगर फिल्म उन पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई।

क्लैश में कौन आगे?

साफ है कि पहले हफ्ते की कमाई में कुली ने वॉर 2 को पछाड़ दिया है। हालांकि दोनों ही बड़े बजट की फिल्में अपने भारी खर्च को वसूल कर पाएंगी या नहीं, यह आने वाले हफ्तों की कमाई पर निर्भर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!