रेत कंपनी को फंसाने की साजिश नाकाम, माखननगर में डबल मर्डर का खुलासा

नर्मदापुरम। माखननगर थाना क्षेत्र में हुए जघन्य दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि शराब के नशे में हुए विवाद के बाद मनवाड़ा निवासी दो युवकों की नृशंस हत्या की गई। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक शुभम कीर और उसका चचेरा भाई करन कीर का घटना की रात केवलराम कीर से विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि केवलराम ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों युवकों की हत्या की साजिश रच डाली।

रेत कंपनी कर्मचारियों पर झूठा आरोप लगाकर किया गुमराह


मुख्य आरोपी केवलराम कीर ने पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए यह कहानी गढ़ी थी कि घटना की रात करीब 12 बजे 4–5 बुलेरो वाहनों में आए रेत कंपनी के कर्मचारियों ने शुभम और करन से मारपीट की। लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की तकनीकी जांच के जरिए इस झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया।


पटरी पर लिटाकर करन कीर की हत्या
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने करन कीर को रेलवे ट्रैक पर लिटा दिया, जिसके बाद उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शुभम कीर की हत्या कर शव को अलग स्थान पर फेंका गया।

पुलिस के अनुसार शुभम का शव घटनास्थल से 20 किलोमीटर, जबकि करन का शव 40 किलोमीटर दूर मिला।
हत्या के बाद ढाबे में मनाई मछली पार्टी
पुलिस खुलासे में यह भी चौंकाने वाली बात सामने आई कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी सोहागपुर के एक ढाबे में मछली पार्टी करते पाए गए। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त ऑटो वाहन भी जब्त कर लिया गया है।



पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे हैं—
केवलराम कीर (40) निवासी मनवाड़ा,
नवल कीर (30) निवासी सांगाखेड़ा,
अजय कीर (23) निवासी मनवाड़ा,
दिनेश इवने (35) निवासी सिंगवाड़ा, थाना सोहागपुर,सौरभ इवने (21) निवासी सिंगवाड़ा, थाना सोहागपुर

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुआ खुलासा


यह पूरा खुलासा पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा किया गया।
सराहनीय भूमिका इस मामले के खुलासे में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, उनमें—
निरीक्षक उषा मरावी (थाना प्रभारी सोहागपुर), निरीक्षक अनूप कुमार उइके (थाना प्रभारी माखननगर), उपनिरीक्षक आकाशदीप पचाया, अशोक बरबडे, लहानु उबनारे, सहायक उपनिरीक्षक वीरेंद्र शुक्ला, दिनेश पाल, गोपाल पाल, प्रकाश राजपूत, प्रधान आरक्षक अजय रघुवंशी, नरेश मलिक,आरक्षक आयुष, रविंद्र, महिला आरक्षक सलोनी, सिंधू,
आरक्षक चेतन एवं साइबर सेल से आरक्षक संदीप और दीपेश शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!