कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार, बीजेपी और आरएसएस गुप्त रूप से तानाशाही लागू करना चाहते हैं, जिससे वे भारत के लोगों पर अपनी ‘मनुवादी मानसिकता’ थोपकर एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी सांसद का बयान तानाशाही थोपने के मोदी-आरएसएस के कुटिल एजेंडे को एक बार फिर उजागर करता है।’ उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस गुप्त रूप से तानाशाही लागू करना चाहते हैं, जिससे वे भारत के लोगों पर अपनी ‘मनुवादी मानसिकता’ थोपकर एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लेंगे।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘संघ परिवार’ के इन “गुप्त उद्देश्यों” को सफल नहीं होने देगी। कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “न्याय, समानता और स्वतंत्रता संविधान के मजबूत स्तंभ हैं और इन सिद्धांतों में कोई भी बदलाव बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर और हमारे श्रद्धेय संस्थापकों ने जिस भारत की कल्पना की थी, उसका अपमान होगा।”
गौरतलब है कि कर्नाटक के बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कथित तौर पर कहा है कि “हमारे धर्म को बचाने के लिए “भारतीय संविधान को बदलने की जरूरत है और बीजेपी ऐसा केवल तभी कर सकती है, जब पार्टी 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीत सके।