दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक का समय राहुल गांधी का सांसदों एवं विधायकों के साथ संवाद (प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल प्रथम तल) के लिए तय है। इस सत्र में सांसदों और विधायकों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक आ.भा.कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों एवं नव सृजित प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारियों की बैठक (प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव गांधी सभागार भोपाल में) होगी। यह बैठक संगठन के पुनर्गठन और प्रभावी नेतृत्व नियुक्ति पर केंद्रित होगी। दोपहर 1:30 से 2:30 बजे: विशेष परामर्श और अनौपचारिक चर्चा के लिए रखा गया है ।
दोपहर 2:30 से 4 बजे से आ भा.कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों का अधिवेशन (रविंद्र भवन सभागार, भोपाल) होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस अभियान के साथ कांग्रेस उन नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहचान कर रही है जो भीतरघात कर संगठन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता उमंग सिंघार ने कहा है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर पार्टी से बाहर किया जाएगा। इसके बजाय पार्टी समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को नेतृत्व में स्थान देगी।