नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के एक्शन पर कांग्रेस आज प्रदेश भर में दोपहर 2 बजे जिला या तहसील मुख्यालय के बड़े सरकारी दफ्तर के सामने विरोध दर्ज करेगी। भोपाल मुख्यालय में कांग्रेस ED ऑफिस के बाहर विरोध करेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व सीएम कमलनाथ ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के एक्शन पर सरकार पर निशाना साधा हैं। पटवारी ने कहा कि राजनीतिक रंजिश के कारण भाजपा अब बदले की कार्रवाई पर उतर आई है इसलिए, त्याग की प्रतिमूर्ति आदरणीया सोनिया गांधी जी और जननायक राहुल गांधी जी के खिलाफ ईडी ने चार्ज शीट दायर की है। वहीं कमलनाथ ने कहा कि राजनैतिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी का बढ़ता जनाधार और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के अलोकतांत्रिक हमले किए जा रहे हैं।
ईडी कार्यालय के बाहर करेंगे प्रदर्शन
जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रतिशोध की इस राजनीति के विरोध में हम सभी आज दोपहर 2 बजे अपने-अपने जिला या तहसील मुख्यालय के बड़े सरकारी दफ्तर के सामने इकट्ठा हों और प्रभावी विरोध दर्ज करवाएं। भोपाल मुख्यालय का कांग्रेस परिवार कल इसी समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऑफिस के बाहर अपनी मुखर असहमति दर्ज करवाएगा। हम इस लड़ाई को भी निर्णायक ढंग से लड़ेंगे और भाजपा का मुंहतोड़ विरोध करेंगे।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में आज से बढ़ेगी गर्मी, कुछ क्षेत्रों में लू चलने के आसार, 3 दिन तक रहेगा असर
राजनैतिक उत्पीड़न की कार्रवाई
एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रवर्तन निदेशालय ED द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को ज़ब्त करना और सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना राजनैतिक उत्पीड़न की कार्रवाई है।’उन्होंने आगे लिखा कि देश की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मज़बूती के साथ खड़े है। देश में कांग्रेस पार्टी का बढ़ता जनाधार और श्री राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के अलोकतान्त्रिक हमले किए जा रहे हैं। कांग्रेस हर स्तर पर इस अत्याचार का मुक़ाबला करेगी।
यह भी पढ़ें-नीमच के दो दिवसीय दौर पर अमित शाह, सीआरपीएफ कार्यक्रम में होंगे शामिल
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इस मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।