कांग्रेस ने हरियाणा के लिए जारी की 40 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, सुरजेवाला के बेटे को मिला टिकट

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 40 और उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इनमें प्रमुख नाम पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला का है जिन्हें कैथल से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने हरियाणा के लिए अब तक कुल 81 उम्मीदवार घोषित किए हैं। इसने नौ सीटों पर अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, जबकि नामांकन की आखिरी तिथि 12 सितंबर है।

इस बीच, पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने अब तक 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वैसे, कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से आप के साथ गठबंधन की संभावना को आधिकारिक रूप से खारिज नहीं किया गया है।

कांग्रेस ने पंचकूला से चंद्र मोहन, हिसार से रामनिवास रारा, बवानी खेड़ा से प्रदीप नरवाल, अंबाला शहर से निर्मल सिंह, ऐलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल और आदमपुर से चंद्रप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भी बुधवार को पांच और उम्मीदवार घोषित किए। पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद को छंब विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।

किसे कहां से मिला टिकट?

पंचकूला से चंद्र मोहन, अंबाला सिटी से चौधरी निर्मल सिंह, मुलाना (सु) से पूजा चौधरी, जगाधरी से अकरम खान , यमुनानगर से रमन त्यागी , पेहोवा से मंजीत सिंह छाता, गुहिया (सु) से देवेंद्र हंस, कलायत से विकास सहारन , कैथल से आदित्य सुरजेवाला, घरौंदा से वीरेंद्र सिंह राठौड़ , पुंडरी से सुल्तान सिंह जदोला , इंद्री से राकेश कुमार कंबोज, करनाल से सुमिता विर्क, पानीपत शहर से वीरेंद्र कुमार शाह, राय से जय भगवान अंटील, जींद से महावीर गुप्ता, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया, रतिया से जमैल सिंह, सिरसा से गोकुल सेतिया, ऐलनाबाद से भारत सिंह बेनीवाल, आदमपुर से चंद्रप्रकाश, हंसी से राहुल मक्कार , बरवावा से रामकिशोर घोरेला , हिसार से रामनिवास रारे , नेलवा से अनिल मान, लोहारू से राजवीर सिंह फर्टिया, भादरा से सोमवीर सिंह, दादरी से मनीषा सांगवान, भवानी खेड़ा (सु) से प्रदीप नरवाल, अटेली से अनीता यादव, नारनौल से राव नरेंद्र सिंह, बवाल (सु) से डॉ एम एल रंगा, कोसली से जगफिश यादव, पटौदी (सु) से प्यारी चौधरी, हतिन से मोहम्मद इसराइल, पलवल से कारण दलाल, पृथला से रघुवीर तिबतिया, बडकल से विजय प्रताप, बल्लभगढ़ से श्रीमती पराग शर्मा, फरीदाबाद से लखन कुमार सिंगला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!