इटारसी में कांग्रेस की किसान खेत न्याय यात्रा कल

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कल 19 सितंबर, शुक्रवार को इटारसी में कांग्रेस की किसान खेत न्याय यात्रा आयोजित होने जा रही है। इस यात्रा में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, लोकसभा पूर्व प्रत्याशी संजय शर्मा और कांग्रेस के कद्दावर नेता मानक अग्रवाल शामिल होंगे।

यात्रा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने पूरी तैयारी की है। वहीं, नगर कांग्रेस के युवा भी इसमें सक्रिय रूप से शामिल होकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पुरानी इटारसी के आजाद चोक से लेकर तुलसी चोक तक कांग्रेस के झंडों और बैनर-पोस्टरों से पूरे मार्ग को सजाया गया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय ने बताया कि किसान खेत न्याय यात्रा और वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोपहर 2 बजे इटारसी पहुंचेंगे और यात्रा की शुरुआत पुरानी इटारसी आजाद चोक से होगी। यात्रा ओबरब्रिज होते हुए बाजार स्थित तुलसी चोक तक पहुंचेगी, जहां विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है।

इस दौरान सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आम जनता को प्रदेश सरकार की नीतियों में हुई गलतियों के बारे में जागरूक करेंगे। यात्रा में युवा वर्ग और महिलाओं की बड़ी संख्या भी शामिल होगी। आमसभा के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री पटवारी जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष लगभग तीन से चार घंटे इटारसी में रुकेंगे।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार ने इस यात्रा के महत्व और इसमें जनता की भागीदारी के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़े गमले में लौकी उगाने का आसान तरीका | घर पर ऑर्गेनिक लौकी कैसे उगाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!