
नर्मदापुरम। माखन नगर क्षेत्र से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा है। इस संबंध में नगर कांग्रेस कमेटी माखन नगर की ओर से जिला कलेक्टर नर्मदापुरम के माध्यम से तहसीलदार माखन नगर को ज्ञापन सौंपा गया।
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय गिल्ला के नेतृत्व में सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल माखन नगर क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से प्रत्यक्ष रूप से चर्चा करना चाहता है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि क्षेत्र में विकास, जनसुविधाओं और प्रशासनिक मुद्दों को लेकर आमजन में असंतोष है, जिसे शांतिपूर्ण ढंग से सरकार के समक्ष रखा जाना आवश्यक है।
कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री एवं संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर प्रतिनिधिमंडल को समय दिलाने की व्यवस्था की जाए, ताकि क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा सके।

पत्र पर नगर कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस परिवार के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर हैं। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया है कि वे लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं।
अब प्रशासन की ओर से इस मांग पर क्या निर्णय लिया जाता है, इस पर क्षेत्रवासियों की नजर बनी हुई है।