Uttar Pradesh Congress president Ajay Rai.
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को राज्य सरकार पर खरीफ फसलों के लिए उर्वरकों की भारी कमी दूर करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस कमी के चलते कालाबाजारी बढ़ रही है और किसानों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अजय राय ने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य में शिक्षकों की समस्याओं पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के शिक्षक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि प्राथमिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक सम्मानजनक वेतन और नौकरी की सुरक्षा से वंचित हैं।
अजय राय ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी ने डॉ. अमित कुमार राय को शिक्षक प्रकोष्ठ का समन्वयक और प्रोफेसर श्रवण कुमार गुप्ता को सह-संयोजक नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मिलकर राज्य में शिक्षक आंदोलन को और मजबूत करेगी।