
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज माखननगर में विकास और जन-जुड़ाव का अद्भुत नजारा पेश किया। एक तरफ उन्होंने 1.37 करोड़ रुपये की लागत से बने एक आधुनिक रेस्ट हाउस का लोकार्पण कर क्षेत्र के ढांचागत विकास पर मुहर लगाई, तो दूसरी तरफ लाड़ली बहनों के साथ जमीन पर बैठकर सहभोज कर उनसे गहरा रिश्ता कायम किया।
राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली में बने इस नए रेस्ट हाउस में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जो भोपाल-पचमढ़ी मार्ग पर आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए एक बेहतर ठहरने का विकल्प बनेगा।
हालांकि, आज का सबसे मनमोहक दृश्य तब उभरा जब लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक स्वागत किया और फिर सभी ने एक साथ बैठकर दाल-बाटी, खीर-पेड़ा का स्वाद लिया। यह नजारा सरकार की जन-केंद्रित नीतियों और नेतृत्व की सहज मानवीय छवि को उजागर करता है।
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। यह दिन माखननगर के लिए विकास के एक नए अध्याय और सामुदायिक सद्भाव के सुंदर प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा।