कॉलेज चलो अभियान: माखननगर में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए किया प्रेरित

माखननगर। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय, माखननगर की टीम ने शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की। यह अभियान प्राचार्य डॉ. नीता चौबे के निर्देशन एवं डॉ. आई.एस. कनेश के नेतृत्व में संचालित किया गया।
दौरे के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया, शासन की लाभकारी योजनाओं तथा विभिन्न विषयों के अध्ययन की संभावनाओं से अवगत कराया।
डॉ. आई.एस. कनेश ने गांव की बेटी योजना, मेधावी छात्र-छात्रा योजना, आवास योजना, छात्रवृत्ति योजना सहित उच्च शिक्षा से जुड़ी सभी सरकारी सुविधाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे ये योजनाएँ आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के द्वार खोलती हैं।
प्रो. डी.एस. खत्री ने विद्यार्थियों को अनुशासन, व्यक्तित्व विकास और राष्ट्रीय सेवा की दृष्टि से एनसीसी एवं एनएसएस के महत्व को समझाया।
वहीं डॉ. मनीष शर्मा ने विज्ञान विषयों की संभावनाओं के साथ मेजर, माइनर, ओपन इलेक्टिव विषयों की संरचना तथा नवीन शिक्षा नीति (NEP) में संचालित MDC विषय की आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
इसके अतिरिक्त, डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौहान ने महाविद्यालय में संचालित छात्र हितैषी सुविधाओं—कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, एंटी रैगिंग समिति, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, भव्य पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास एवं प्रायोगिक कक्षाओं—के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अभियान के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री के.के. दुबे, श्रीमती रचना जैन, श्रीमती अलका झारे और श्रीमती अंबिका बरदिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के कुल 145 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर जानकारी प्राप्त की।
अंत में डॉ. कनेश ने विद्यालय प्राचार्य का आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय प्राचार्य ने छात्रों को माखननगर महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित करने का आश्वासन देते हुए इस अभियान की सराहना की।
यह अभियान छात्रों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!