cm sukhvinder singh: उत्तराखंड गए बागी विधायकों पर सुक्खू का हमला, बताया बीजेपी की साजिश

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के छह बागी विधायक तीन निर्दलीयों के साथ उत्तराखंड पहुंचे हैं। उन्हें एक होटल में ठहराया गया है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों पर तीखा हमला बोलते हुए इसे भाजपा की ‘साजिश’ करार दिया है। सीएम सुक्खू ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया में कहा कि विधायकों को इस तरह एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है, जैसे चरवाहा भेड़ों को हांकता है। इस बीच एक केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि सुक्खू की सरकर गिर जाएगी।

मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा छह अयोग्य कांग्रेस विधायकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज रही है। इन विधायकों ने पार्टी को धोखा दिया है। केंद्रीय मंत्री के सरकार गिरने के दावे पर पलटवार करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।

बताया जाता है कि ये सभी विधायक शुक्रवार को देर रात एक चार्टर्ड फ्लाइट से पंचकुला से ऋषिकेश पहुंचे थे। ये होटल ताज में ठहरे हैं। बागी विधायकों के साथ हिमाचल प्रदेश भाजपा के दो विधायक विक्रम ठाकुर और त्रिलोक जमवाल भी मौजूद हैं। वहीं होटल ताज के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। होटल में पहले से बुकिंग कराने वालों को ही एंट्री दी जा रही है। उसके अलावा अन्य को होटल परिसर में दाखिल होने इजाजत नहीं दी जा रही है।

दरअसल, केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने हरिद्वार में संवाददाताओं के बीच दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार जल्द ही गिर जाएगी। उनका कहना था कि सुक्खू सरकार अंदरूनी कलह से जूझ रही है। यही अंतर्कलह उसे ज्यादा समय तक नहीं टिकने देगी। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद पूरे देश से पार्टी का सफाया हो जाएगा। बीएल वर्मा योगगुरु रामदेव के पतंजलि योगपीठ में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में भाग लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!