कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के जबाब में सीएम शिवराज का मास्टर स्ट्रोक लाड़ली बहना योजना में भविष्य में 3000 रुपए देंगे

 

लाड़ली बहना योजना के तहत सीएम ने जबलपुर में सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं के खातों में 1 हजार रुपए ट्रांसफर करते हुए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि य​ह राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक ले जाउंगा…

 

मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने संस्कारधानी जबलपुर में लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करते हुए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बहनें निश्चित रहें अभी तो यह अंगडाई है…भविष्य में जैसे-जैसे पैसों का इंतजाम होता जाएगा, लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर प्रतिमाह 3 हजार रुपए तक कर दूंगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अपनी मास्टर स्ट्रोक लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ कर प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में 1209.64 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की है। सीएम ने इसके पूर्व बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बहने चिंता न करें, अभी तो हम 1 हजार रुपए प्रति माह से योजना प्रारंभ कर रहे हैं। जैसे-जैसे पैसों का इंतजार होता जाएगा योजना की राशि बढ़कार 3000 रुपए प्रतिमाह कर दूंगा।


लाड़ली बहना योजना को लेकर CM ने क्या कहा


-जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में लाड़ली बहना योजना राशि वितरण का मुख्य कार्यक्रम रखा गया था।

– सीएम शिवराज ने कहा बहनें सुनें, मैं केवल 1 हजार रुपए ही नहीं दूंगा, भाई के मन में अभी और योजना है।
– बहनें जरा ध्यान से सुनो तुम्हारे भाई ने 1 एक हजार रुपए से योजना को शुरू किया है।

– 1 हजार रुपए से इसको बढ़ाता जाउंगा, पैसे का इंतजाम करूंगा और आगे बढ़ाता जाउंगा।

– पहले एक हजार, फिर 1250 कर दूंगा, फिर पैसे का इंतजाम होते ही कर 1500 रुपए कर दूंगा।

– सीएम बोले: प्रदेश की महिलाओं ध्यान से सुनों 1500 पर नहीं रूकूंगा, पैसे का इंतजाम होते ही 1750 करूंगा, और उसके बाद 2000 रुपया म​हीना कर दूंगा और 2 हजार तक ही नहीं रुकेगा शिवराज 2250, फिर 2500 फिर 2700 रुपए दूंगा।

– सीएम ने हाथ उठाकर जिस दिन मौका मिल गया, पैसे का इंतजाम हो गया हर महीने 3000 हजार रुपए महीने कर दूंगा।

मैं जो कहता हूं करके दिखाता हूं

सीएम ने मंच से भावुक होते हुए हाथ जोड़कर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से  कहा मैं जो कहता हूं, करके दिखाता हूं। मैंने कहा था एक हजार दे रहा हूं, अब मैंने कहा है धीरे-धीरे बढ़ाकर लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए महीनों कर दूंगा। उन्होंने कहा कि छोटे गांव में लाड़ली बहना सेना में 11 महिलाएं और बड़े गांव में लाड़ली बहना सेना में 21 महिलाएं होंगी। आप सभी बहने सेना में शामिल हो जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!