मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 22, 2025
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जताया दुख
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि पहलगाम हमले में इंदौर निवासी सुशील नथानियल जी की दुखद मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे में घायल उनकी बेटी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दिया जाए। यह हमला इंसानियत पर हमला है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। शोक में डूबे परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं।
पहलगाम हमले में इंदौर निवासी सुशील नथानियल जी की दुखद मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
इस हादसे में घायल उनकी बेटी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दिया जाए।
यह हमला इंसानियत पर हमला है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। शोक में डूबे परिवार के…
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 23, 2025
मन विचलित कर देती है ऐसी खबर: नरेंद्र सिंह तोमर
विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष नागरिकों पर किये गए कायरानापूर्ण हमले के समाचार से मन विचलित है। इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष नागरिकों पर किये गए कायरानापूर्ण हमले के समाचार से मन विचलित है।
इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) April 23, 2025
पढ़ें: मुस्लिमों की तरह बैठ नहीं सके, ईसाई धर्म बताया तो परिवार के सामने गोलियों से भून दिया
आतंक का खात्मा हो: जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि आतंकी हमले जैसी “कायराना करतूत” करने वाली भारत विरोधी ताकतों को केंद्र सरकार नेस्तनाबूद करे। संकट की इस घड़ी में पूरा देश एकजुट और सरकार के साथ है।
आतंकी हमले जैसी “कायराना करतूत” करने वाली भारत विरोधी ताकतों को केंद्र सरकार नेस्तनाबूद करे! संकट की इस घड़ी में पूरा देश एकजुट और सरकार के साथ है! #Pahalgam #pahalgamattack pic.twitter.com/UoK6GsQLC9
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 23, 2025