
माखन नगर (नर्मदापुरम)। ग्राम पंचायत कोडरबाड़ा में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरूक किया गया और सभी ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच गुलाब सिंह, पंचायत सचिव दुलारे मालवीय, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। रैली में प्रतिभागियों ने “स्वच्छ गांव, स्वस्थ जीवन”, “हम सबका एक सपना – स्वच्छ हो अपना गांव अपना” जैसे नारे लगाते हुए गांव की गलियों से गुजरते हुए जन-जागरूकता का संदेश दिया।
सरपंच गुलाब सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा—
> “स्वच्छता केवल एक दिवस का अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी दिनचर्या और सोच का हिस्सा बननी चाहिए। गांव की सफाई से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।”
पंचायत सचिव दुलारे मालवीय ने ग्रामीणों से अपील की कि वे खुले में शौच की प्रवृत्ति छोड़ें, कचरा निर्धारित स्थानों पर डालें, और अपने घर व आस-पास स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता के बिना स्वच्छता मिशन की सफलता संभव नहीं है।
रैली के अंत में सभी उपस्थितों ने स्वच्छता की नियमित आदत बनाने का संकल्प लिया और आने वाले दिनों में भी इस अभियान को सतत रूप से जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।