माखननगर में सफाई अभियान : नमामि गंगे अभियान के तहत नगर में बने तालाब , बावड़ियों की दशा सुधारने के प्रयास

Makhan nagar: माखननगर में नमामि गंगे अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। 5 जून से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर के प्राचीन बावड़ी और तालाब की में फैली गंदगी साफ नगर परिषद की द्वारा गई। उनके किनारों पर भी सफाई की गई।

नमामि गंगे अभियान में मनुष्य मिलन योग साधना संस्था के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन प्राचीन बावड़ी और तालाब की सफाई में सहयोग दिया जा रहा है। मनुष्य मिलन योग साधना संस्था की अध्यक्षा श्रीमति तरूणा राजपूत ने तालाबों, नदियों और जल स्रोतों को लोगो से साफ रखने की अपील की। साथ ही नगर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और अन्य लोगों को भी इस कार्य के लिए जागरूक करने की बात उन्होंने कही।

बता दें कि प्रदेश में पर्यावरण दिवस से लेकर आगामी 16 जून तक के लिए हर नगर एवं ग्राम पंचायत में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने का अभियान शुरू किया है। इसी के तहत नगर एवं गांव में सफाई अभियान चलाया गया।

नगरपरिषद सीएमओं जीएस राजपूत ने देनवापोस्ट को बताया कि 5 जून से 16 जून तक चलने वाले नमामी गंगे अभियान में नगर की प्रमुख संस्थाऐ बढ़ चढ़कऱ हिस्सा ले नही हैै और इस अभियान को सफल बनाने में परिषद को सहयोग प्रदान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!