
माखन नगर। समेरिटंस स्कूल के आंजनेय परिसर में शनिवार को दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी ‘प्राकृतिक वाणी 2025-2026’ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर छात्र-छात्राओं के रचनात्मक और नवाचारी विज्ञान मॉडल्स से सज गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रीना आकाश तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री सत्यनारायण पाराशर, लायंस क्लब के सदस्य प्रदीप वर्मा व संजय वर्मा, कवयित्री श्रीमती कीर्ति वर्मा, शाला परिसर की वरिष्ठ नीलम शर्मा , डायरेक्टर डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा, बी.आर.सी. श्याम सिंह पटैल तथा शासकीय स्कूलों के शिक्षक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत, रोबोटिक्स, स्वच्छता प्रबंधन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे विविध वैज्ञानिक विषयों पर आधारित अपने मॉडल प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपने मॉडल के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों के साथ-साथ उनके व्यावहारिक उपयोग को भी बखूबी समझाया।
मुख्य अतिथि श्रीमती रीना आकाश तिवारी ने बच्चों के हुनर और मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह की प्रदर्शनियाँ बच्चों में छिपी वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने का बेहतर मंच हैं। आज के ये छोटे वैज्ञानिक कल देश का नाम रोशन करेंगे।”
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जागृति सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देना है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और रचनात्मक सोच विकसित करना है।
डायरेक्टर डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शाला के सभी सदस्यों के विशेष सहयोग से ही यह आयोजन संभव हो सका।
प्रदर्शनी का आनंद अभिभावकों और आम नागरिकों ने भी लिया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
