Mp News : मऊगंज को 241 करोड़ की सौगात देंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव

रीवा/मऊगंज। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 सितम्बर को मऊगंज प्रवास पर आएंगे और यहां 241.33 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें प्रमुख रूप से संयुक्त जिला कार्यालय भवन का शिलान्यास किया जाएगा।

इतने कार्य होंगे लोकार्पित और भूमिपूजित

मुख्यमंत्री 37 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से तैयार 16 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 203 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया जाएगा।

धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों का अवलोकन

डॉ. यादव मऊगंज प्रवास के दौरान बहुती प्रपात का अवलोकन करेंगे। इसके अलावा देवतालाब स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

हितलाभ वितरण कार्यक्रम

देवतालाब स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितलाभ वितरण भी करेंगे।

अन्य नेता भी होंगे शामिल

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, सांसद जनार्दन मिश्र और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक गिरीश गौतम भी उपस्थित रहकर संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!