Chhindwara: छिंदवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बदलेगी यातायात व्यवस्था, जानिए कैसा रहेगा ट्रैफिक

parade and cultural programme was held at Chhindwara Parade Ground on 15th August 2024.

छिंदवाड़ा परेड ग्राउंड

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर 15 अगस्त को छिंदवाड़ा परेड ग्राउंड में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहर के स्कूल, कॉलेज के छात्र और नागरिकों की भारी भीड़ रहेगी।आमजन और बच्चों की सुरक्षा के लिए उसी दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

नरसिंहपुर से आने-जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन

15 अगस्त को होने वाले मुख्य समारोह के कारण, नरसिंहपुर से आने-जाने वाले यात्री वाहन और चौपहिया वाहन मानसरोवर बस स्टैंड से देव होटल, खजरी तिराहा, चक्कर रोड, लालबाग रेलवे क्रॉसिंग, चारफाटक होते हुए पाटनी पेट्रोल पंप की ओर डायवर्ट किए जाएँगे।

सिवनी से आने-जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन

सिवनी से आने-जाने वाले यात्री वाहन और चौपहिया वाहन मानसरोवर बस स्टैंड से देव होटल, खजरी तिराहा, चक्कर रोड, लालबाग रेलवे क्रॉसिंग, पाटनी पेट्रोल पंप, चारफाटक होते हुए सिवनी की ओर जाएंगे।

नागपुर-बैतूल से आने-जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन

नागपुर-बैतूल से आने-जाने वाले यात्री वाहन और चौपहिया वाहन ई.एल.सी.तिराहा, कलेक्ट्रेट रोड, सत्कार तिराहा, डी-काट शोरूम वाली गली से मानसरोवर बस स्टैंड की ओर जाएंगे।

• परासिया से आने वाले यात्री वाहन और चौपहिया वाहन सर्किट हाउस तिराहा, सत्कार तिराहा, डी-काट शोरूम वाली गली से मानसरोवर बस स्टैंड की ओर जाएँगे।

• परासिया की ओर जाने वाले यात्री वाहन और चौपहिया वाहन मानसरोवर बस स्टैंड, देव होटल, खजरी तिराहा, चक्कर रोड, एस.ए.एफ.गेट, सर्किट हाउस तिराहा से परासिया की ओर जाएँगे।

एंबुलेंस-फायरब्रिगेड वाहन हेतु विशेष रूट व्यवस्था

एंबुलेंस-फायरब्रिगेड वाहनों को आवश्यक परिस्थितियों को छोड़कर मुख्य मार्ग से अस्पताल तक बिना किसी अवरोध के पहुंचाया जाएगा। अति आवश्यक परिस्थितियों में मरीज को अस्पताल पहुंचाने हेतु पूर्व सूचना पर ग्रीन कॉरीडोर निर्मित कर एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!