छिंदवाड़ा में चोरों का इस कदर आतंक बढ़ गया है कि वे अब ऐसी जगह पर धावा बोल रहे है जहां पर सिक्योरिटी हमेशा टाइट रहती है, जी हां छिंदवाड़ा नगर में चोरों ने इस बार पुलिस और SAF जवानों को खुली चुनौती देकर SAF बटालियन में धावा बोलते हुए यहां लगे दो चंदन के पेड़ों को कटर से काट कर ले गए। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बकायदा ऐसी जगह से घुसे जहां पर सुरक्षा व्यवस्था हमेशा चाक चौबंद रहती है लेकिन चोरों ने यहां घुसकर चंदन के 2 बड़े पेड़ों को निशाना बना लिया।
मंगलवार सुबह हुई घटना, CCTV में कैद हुई वारदात
यह वाकया मंगलवार तड़के 4:00 का बताया जा रहा है, चोरों ने आसाराम गुरुकुल की तरफ से SAF बटालियन ने प्रवेश किया और यहां लगे पुराने दो चंदन के पेड़ों को कटर से काट कर साफ कर दिया। चोरों ने लकड़ी ले जाने के लिए बाकायदा ऑटो का प्रबंध किया था, जिसमें वे लकड़ियां भर कर ले गए पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब वारदात सामने आने के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
चंदन का लगा है बगीचा, 24 घंटे की सुरक्षा के बाद कैसी हो गई चोरी
जिस तरह से SAF बटालियन में यह चोरी की वारदात हुई है, उसने सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। आपको बता दें कि जिस जगह चोरी की वारदात हुई वहां पर चंदन का बगीचा लगा हुआ है ऐसे में 24 घंटे की सुरक्षा के बावजूद यहां पर किस तरह से चोरों ने सेंध मारी करते हुए इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं।