बकरा
बकरीद पर्व को लेकर छिंदवाड़ा के बाजारों में भी बकरे की खरीदी बिक्री शुरू हो गई है। कुर्बानी के इस पर्व को लेकर मुस्लिम भाइयों के द्वारा कुर्बानी देने के लिए बकरा खरीदे जा रहे हैं। इसी बीच छिंदवाड़ा में एक बकरे की सबसे ज्यादा चर्चा है। कुर्बान नाम का यह बकरा एक लाख रुपये में खरीदा गया, जिसका वजन करीब 145 किलोग्राम है। मुस्लिम भाइयों के प्रमुख त्योहार बकरी ईद को लेकर तैयारी के बीच बकरे की खरीदी बिक्री जारी है। वहीं, कुर्बान नाम का बकरा सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। दरअसल, छिंदवाड़ा के नईम भाई ने बताया कि वह 15 साल से बकरों का शौक रखते हैं। लेकिन पांच साल तक केवल अपने घर के लिए बकरे पालते और कुर्बान करते थे। बीते 10 साल से वह इस बिजनेस में आए और देश भर में बकरों की बिक्री की फार्म में बकरों को पालने के लिए कई लोगों को रखा जाता है।