Chhindwara News:छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती महिला के पैर चूहों ने कुतर दिए

 

पूर्व सीएम कमलनाथ के मॉडल जिले छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है। इसमें जिला अस्पताल में इलाज कराने आई एक महिला के पैर चूहे ने कुतर दिया। इसके बाद हड़कंप मच गया।

 

बता दें कि छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में हाथ-पांव दर्द के इलाज के लिए एक बुजुर्ग महिला के गले नई बीमारी पड़ गई। दरअसल, महिला अस्पताल में चूहों के आतंक का शिकार हो गई और चूहों ने उनके पैरों को बुरी तरह कुतर दिया। नगर के इंदिरा नगर निवासी वृद्ध महिला के पैर को चूहों ने कुतर लिया। इसके कारण उनके दोनों पैरों में घाव आ गए हैं। जानकारी के अनुसार महिला बीते दो दिनों से कमजोरी आ जाने की वजह से महिला वार्ड में भर्ती हुई थी। वहीं चूहों के कुतरने के बाद वृद्ध महिला का उपचार भी नहीं किया गया। ऐसे परिजन ने वार्ड में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर आक्रोश जताया। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी जिला अस्पताल में कई बार इस प्रकार के मामले प्रकाश में आए हैं। वृद्ध महिला ने बताया कि महिला वार्ड में 4 से 5 चूहे हैं जो देर रात मरीजों को परेशान करते हैं। इसके कारण उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है।

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

 

ऐसा भी मामला पहले भी सामने आया है,  जब मरचुरी रूम में शवों के पंजे कुतर दिए गए थे। अब जिला अस्पताल में मरीजों के पैर को कुतरने का मामला सामने आ रहा है। इसके बाद समझा जा सकता है कि अस्पताल में किस तरह की अव्यवस्था फैली हुई है।

सिविल सर्जन बोले- मेरे पास आए मरीज

 

सारे मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन का दायित्व संभालने वाले सिविल सर्जन डॉक्टर सोनिया का कहना है कि हमारे द्वारा पेस्ट कंट्रोल किया जाता है। जिस महिला को चूहे ने नुकसान पहुंचा है वह मेरे पास आए इसकी शिकायत का निराकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!