Chhindwara News: मनचलों ने सरेआम दो बहनों से छेड़छाड़ की, एसपी से शिकायत के बाद दर्ज हुई FIR

Chhindwara News Miscreants molested two sisters in public FIR registered after complaint to SP

सांकेतिक तस्वीर

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में छेड़खानी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कुछ मनचलों ने सरेराह दो बहनों से छेड़खानी की। लेकिन जुन्नारदेव पुलिस इस मामले में टाला मटोली करती रही। बाद में जब एसपी तक मामला गया, तब पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की, जिसमें जुन्नारदेव पुलिस की लापरवाही सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, जुन्नारदेव में किराए से रहकर पढ़ाई कर रही दो बहनों ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त की रात वह जब मार्केट से लौट रही थी। तब स्कार्पियो सवार कुछ लड़कों ने उनके साथ गाड़ी अड़ाकर छेड़खानी की। इसके बाद वह अपनी जान बचाकर अस्पताल के अंदर चली गई। जैसे-तैसे अस्पताल के गार्ड ने उन्हें अपने घर तक सुरक्षित पहुंचाया। वहीं, दोनों बहनें जब थाने पहुंची तो पुलिस ने दिनभर उनकी शिकायत पर कार्रवाई की बात करते हुए टाला मटोली करती रही। बाद में संबंधित परिवार ने एसपी से मामले की शिकायत की, उसके बाद जुन्नारदेव पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

इन बदमाशों पर बनाया मामला

स्कार्पियो सवार वार्ड क्रमांक 10 निवासी 25 वर्षीय आयनिस चौकसे उर्फ विक्की पिता जितेंद्र चौकसे, 24 वर्षीय राजा पिता सुरेश यदुवंशी, 19 वर्षीय रोहित पिता नरेश आमरवंशी के खिलाफ धारा 78 (1) (आई), 79, 126 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों मनचलों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में टीआई राकेश बघेल का कहना है कि युवतियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पीडि़ता का प्रैक्टिकल था, प्रैक्टिकल देकर लौटने पर उसने शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!