Chhindwara News : संबल योजना का लाभ लेने के लिए मौत को दुर्घटना का रूप दिया

संबल योजना के तहत आर्थिक सहायता पाने के लिए चौरई में एक और बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां एक महिला के पति की स्वाभाविक मौत को हादसा बताकर योजना का लाभ लिया गया। खाते में आई चार लाख की राशि में से महिला को सिर्फ 50 हजार रुपये मिले, बाकी रकम गबन कर ली गई। मामले में नगर पालिका कर्मचारी और एक अन्य युवक पर प्रकरण दर्ज किया गया है। वार्ड 6 निवासी माला वर्मा ने शिकायत में बताया कि 24 मई 2023 को उनके पति रामकिशन वर्मा की स्वाभाविक मौत हो गई थी। कुछ दिन बाद पड़ोस में रहने वाला प्रयास शर्मा उनके पास आया और कहा कि वह संबल योजना से मदद दिलवा सकता है। उसने दस्तावेज लेकर योजना का आवेदन तैयार किया और खाते में चार लाख रुपये की सहायता राशि आ गई, लेकिन माला वर्मा को केवल 50 हजार रुपये मिले, बाकी रकम आरोपी ले उड़ा।

SDM ने दिए जांच के आदेश, रिपोर्ट में हुआ फर्जीवाड़ा उजागर

शिकायत पर एसडीएम ने जांच का जिम्मा नायब तहसीलदार रूही खान को सौंपा। जांच में सामने आया कि रामकिशन की मौत स्वाभाविक थी, लेकिन योजना में उसे दुर्घटना बताकर प्रकरण तैयार किया गया। इस गड़बड़ी में नगरपालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर को दोषी बताया गया, जबकि योजना शाखा प्रभारी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। केवल ऑपरेटर नहीं, पूरा सिस्टम शक के घेरे में स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना योजना प्रभारी की जानकारी के ऐसा फर्जीवाड़ा मुमकिन नहीं। ऑपरेटर को बलि का बकरा बनाकर मामले को दबाने की कोशिश हो रही है। नगर में संबल योजना के ऐसे और भी फर्जी प्रकरणों की चर्चा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अंशुल (नगरपालिका कर्मचारी) और प्रयास शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो फाइनल रिपोर्ट में और भी नाम सामने आ सकते हैं।

नहीं दिखेगा एक भी सफेद बाल, मेहंदी लगाने की बजाय नेचुरली काला करने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज
https://newz.nd.tv/Lnk/SRWR202504131309032571484806

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!