छिंदवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुनहार के जाति प्रमाण पत्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उत्तर प्रदेश के ग्राम निवासी तिलौकी पासाक, मुन्तालाल कुशवाहा, शिवशंकर और रामगोपाल कोरी सहित कई लोगों ने उनके जाति प्रमाण पत्र की सत्यता पर सवाल उठाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं, संजय पुनहार ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि मेरा जन्म छिंदवाड़ा जिले में हुआ है और मैं यहां पढ़ाई के साथ वर्षों से निवास कर रहा हूं। मेरे जाति प्रमाण पत्र को लेकर की गई शिकायत झूठी और पूरी तरह से फर्जी है। शिकायत की प्रतियां प्रधानमंत्री कार्यालय, अनुसूचित जनजाति आयोग, मुख्यमंत्री, लोकायुक्त, सीबीआई और सांसदों को भी भेजी गई है। मामले को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। फिलहाल आरोप की जांच शुरू हो गई है और इस मामले में जल्दी जांच पूरी होने के बाद कलेक्टर फैसला ले सकते हैं। फिलहाल इसमें सच्चाई कितनी है यह जांच के बाद पता चलेगा।