मृतक
छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाईवे पर राजाखोह के पास देर रात सगाई से लौट रहे दो बाइक सवार सड़क के किनारे खड़ी ट्रॉली से टकरा गए, जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में छिंदवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात तकरीबन 11:00 की है। चोखड़ा अजनिया निवासी रितेश मर्सकोले 23 साल, अपने दोस्त राहुल कुमरे के साथ सगाई में नहरिया गए थे।
तभी रात 11 बजे छिंदवाड़ा से लौटते वक्त उनकी बाइक राजाखोह के पास सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रॉली से टकरा गई, जिससे रितेश के सिर में गंभीर चोट आई तथा ज्यादा ब्लड बहने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठा राहुल कुमरे बुरी तरह से घायल हो गया। यहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने पिकअप के माध्यम से दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां राहुल की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि रितेश की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है।
अनाज लेकर मंडी जा रही थी ट्रॉली
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली बीनेकी निवासी किसी व्यापारी की है, जो अपना अनाज बेचने के लिए मंडी लेकर जा रहा था। ठंड ज्यादा होने के कारण आग तपने के लिए सड़क के किनारे रुक गया था, तभी अचानक बाइक सवार ने आकर उसकी ट्रॉली से टकरा गए, हादसे के बाद परिजनों को रोकर बुरा हाल है।