बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बकरीद से पहले पशुओं की कुर्बानी को लेकर बड़ा बयान दिया। आस्था के नाम पर पशुओं की हत्या कर पर उन्होंने कड़ी अपत्ति जताई। धीरेंद्र शास्त्री ने सभी धर्मों को साथ लेकर टिप्पणी की करते हुए कहा कि जीव हत्या किसी भी संप्रदाय, संस्कृति और मजहब में निंदनीय है। इस पर बदलाव होना ही चाहिए। रोक लगनी चाहिए।
बाबा बागेश्वर ने कहा कि, “हम किसी भी तरह की जीव हत्या के विरोधी हैं, जब हम किसी को जिंदा नहीं कर सकते तो फिर हमें की की जान लेने का कोई अधिकार नहीं है। हम सभी पक्षों की बात कर रहे हैं। हमारे सनातन धर्म में भी बलि प्रथा थी, लेकिन हमने इसमे बदलाव कर दिया। इसलिए सभी को जीव हत्या बंद करनी चाहिए। हम जीव हत्या करके हिंसा क्यों करें। हमें अंहिसा परमो धर्म का अनुशरण करना चाहिए।