Chhatarpur News : महिला ने उधार गुटखा नहीं दिया तो ठाकुर साहब को आया गुस्सा, परिवार पर किया जानलेवा हमला, चार घायल

Chhatarpur: Deadly attack on Dalit family for refusing to lend gutkha

मामले की जानकारी देते पीड़ित।

चंदला क्षेत्र में एक दुकानदार महिला ने ठाकुर साहब को गुटका नहीं दिया तो उसकी जान पर बन आई। उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। इतना ही नहीं उसके पूरे परिवार तीन भाइयों को भी पीटा गया। हमले में उनके हाथ, पैर और सिर फूट गये। सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनको ट्रामा वार्ड में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है।

घायलों के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के ग्राम हटवा थाना प्रकाश बमोरी का है। यहां पर दलित परिवार को लाठी-डंडों से इसलिए हमला किया गया कि उसने आरोपियों को एक गुटका उधार नहीं दिया। उसका कहना था कि आप पहले की उधारी चुका दो फिर उसके बाद नई उधारी लो। बस इतनी सी बात गांव के ठाकुर साहब और दबंगों को रास नहीं आई। उन्होंने आव देखा ना ताव नवविवाहित महिला सहित पूरे घर को लाठी डंडों से पीट दिया।

दबंगों को यह बात नगवार गुजरी। उन्होंने दलित दुकानदार पर लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए। उसके परिजन बचाने आये तो उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में पूजा अहिरवार और उसके तीन भाई घायल हुए हैं। हमले में पूजा के पैर टूट गए। वहीं भाइयों के पैर और सिर में गभीर चोटें हैं।

पूजा बताती है कि गांव के ठाकुर/दबंगों ने जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। कहा है कि गांव छोड़कर भाग जाओ वरना सभी को जान से मार देंगे। आरोप है कि मामले की शिकायत और रिपोर्ट संबंधित प्रकाश बम्होरी थाने में की पर पुलिस ने दबंगों के कहने पर उल्टा हम पर ही मामला दर्ज कर लिया है। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं आरोपी गांव से छतरपुर जिले आअस्पताल आकर धमकी दे रहे हैं कि गांव वापस आ मत जाना और अगर आ गए तो सभी को मौत की नींद सुला देंगे। मामले में प्रकाश बम्होरी थाना पुलिस का कहना है कि हमने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर दिया है। बाकी डॉक्टरों रिपार्ट आने पर ही धाराओं में बढ़ोत्तरी और आगे कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!