Burhanpur: गांव का भतीजा बताकर किसानों से धोखाधड़ी

Burhanpur: Fraud with farmers by claiming to be the nephew of the village

फर्जीवाड़े की शिकायत करने पहुंचे किसान

विस्तार

मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के साथ व्यापारियों के द्वारा धोखाधड़ी करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बुरहानपुर जिले के महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां ग्राम फोपनार में दो दर्जन से अधिक किसानों के साथ महाराष्ट्र के मलकापुर से आने वाले एक अनाज व्यापारी के प्रतिनिधी ने करीब साढे़ तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। किसानों के बीच विश्वास जताने के लिए फर्जीवाड़ा करने वाला खुद को पूरे गांव का भांजा बातकर पहले तो किसानों की उपज अधिक दाम में खरीदता रहा। इसके बाद लगातार खरीदी करते हुए किसानों को फर्म के नाम से करीब 3 करोड़ से अधिक के चेक बांट दिए। यही नहीं, इस फर्जीवाड़े में साथ देने के लिए उसने कुछ लोगों को कृषि उपज मंडी का अधिकारी बताकर ग्रामीणों से मिलवाया। वहीं, इनमें से एक व्यक्ति को विशेषज्ञ डॉक्टर बताकर ग्रामीणों का विश्वास जीता। अब पूरे मामले की शिकायत एसपी से की गई है, मामले में जांच की जा रही है।

बुरहानपुर जिले के ग्राम फोपनार के किसानों के साथ महाराष्ट्र से आने वाले एक व्यापारी के प्रतिनिधि ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। गांव के करीब 29 किसानों के साथ किए गए इस फर्जीवाड़े की कुल रकम साढे़ तीन करोड़ से अधिक है। दरअसल, पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के मलकापुर से एक युवक गांव में एक अनाज व्यापारी की फर्म का प्रतिनिधि बनकर आता रहा, जिसने अपना नाम जितेंद्र महाजन बताया। ग्रामीणों में विश्वास जताने के लिए युवक खुद को पूरे गांव का भांजा बताता था। जिसने अप्रैल महीने से गांव के किसानों से उनकी मक्का की उपज खरीदना शुरू की। शुरू में तो इसने कुछ किसानों को मक्का के अच्छे दाम दिए, जिसके लालच में आकर गांव के दूसरे किसानों ने भी स्थानीय मंडी में मक्का बेचने के बजाए इसी युवक को मक्का बेचना शुरू कर दिया।

मंडी समिति के कर्मचारी बताकर किसानों को लिया झांसे में

फर्जीवाड़ा करने वाले युवक कथित भांजे जितेद्र ने लगभग 29 किसानों से मक्का खऱीदा और उन्हें रुपये देने के लिए चेक दिए। इस दरम्यान उसने कुछ अनजान लोगों को मंडी समिति का कर्मचारी और एक व्यक्ति को डॉक्टर प्रफुल्ल बताकर किसानों से मिलवाकर विश्वास में लिया। लेकिन, अब किसानों के लाखों रुपये अटक गए हैं, जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित किसानों ने पहले डिप्टी कलेक्टर अजमेर सिंह गौड से मुलाकात की। डिप्टी कलेक्टर गौड ने उन्हें जिले के एसपी के पास जाकर मामला दर्ज कराने की सलाह दी। जिसके बाद पीड़ित किसानों ने एसपी को इस पूरे मामले की शिकायत की है।

एसपी बोले, जांच के बाद ही होगी स्थिति स्पष्ट

बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि इस मामले की जल्द से जल्द जांच कर आरोपी का पता लागाया जाएगा। किसानों के रुपये उन्हें वापस दिलवाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। एसपी ने मीडिया को बताया कि शाहपुर थाने के फोपनार का मामला सामने आया है, जिसमें एक ट्रेडिंग कंपनी के साथ मिलकर गांव के कथित भानजे युवक ने किसानों को फसल खरीदी का भुगतान नहीं किया है। इसको लेकर थाना शाहपुर को आवश्यक जांच कर आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया है। जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!