भारत में 10 लाख रुपये से कम की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें टाटा पंच ईवी टियागो ईवी एमजी कॉमेट ईवी

भारतीय बाजार में Tata Motors और MG Motor समेत कई कंपनियां किफायती इलेक्ट्रिक कारों की पेशकश करती हैं। 10 लाख रुपये के बजट में टाटा मोटर्स की Tata Punch EV और Tata Tiago EV और एमजी मोटर की MG Comet EV जैसी कारें मौजूद हैं। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये है और आप अपने लिए कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। यहां हम आपको 10 लाख रुपये में आने वाले इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

10 लाख रुपये में आने वाली इलेक्ट्रिक कारें:

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV दो बैटरी पैक 19.2kWh और 24kWh में आती है। यह सिंगल चार्ज में 250km और 315km तक की रेंज प्रदान कर सकती है। यह Tata के Ziptron हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर पर बेस्ड है जो कि एक पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है। यह 24kWh की बैटरी के साथ 74hp और 114Nm और 19.2kWh की बैटरी के साथ 61hp और 110Nm की पावर जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक कार 5.7 सेकेंडमें 0-60 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 3.3kW और 7.2kW होम चार्जिंग के साथ-साथ डीसी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। Tata Tiago EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है।

MG Comet EV
MG Comet EV को हाल ही में बैटरी एज ए सर्विस प्लान यानी BaaS के तहत लॉन्च किया है। इसमें बैटरी रेंटल के तौर पर 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर भुगतान करना होगा। MG Comet EV में 17.3 kWh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को लगभग 7 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। इसमें डयूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और रिवर्स पार्किंग कैमरा है। इस कार में ड्यूल स्क्रीन दी गई है, जिसमें 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स हैं। इसके अलावा यह कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है। MG Comet EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है। रेंटल ऑप्शन के साथ इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है।

Tata Punch EV
Tata Punch EV सिंगल चार्ज में 365 किमी की रेंज प्रदान करती है। यह सिर्फ 56 सेकेंड में फुल चार्ज हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार 9.5 सेकेंड से में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। यह ईवी 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक कार 10.25 इंच के टच डिस्प्ले वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। Tata Punch EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!