सेंट्रल बैंक ने स्वयं सहायता समूहों को 90 लाख रुपये की प्रथम बैंक लिंकेज राशि वितरित की

नर्मदापुरम | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बनखेड़ी विकासखंड में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को प्रथम बैंक लिंकेज के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की गई। आयोजित कार्यक्रम में कुल 18 स्वयं सहायता समूहों को 90 लाख रुपये की ऋण राशि वितरित की गई, जिससे ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार एवं आजीविका संवर्धन को नई गति मिलेगी।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) श्री आर.डी. वाघेला उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बनखेड़ी द्वारा की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के प्रतिनिधि दुर्गेश अहिरवार एवं  मानेंद्र राजपूत, सेंट्रल बैंक बनखेड़ी के  शिवराज सहित बैंक एवं आजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वित्तीय साक्षरता पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें आरोह फाउंडेशन के  कमलेश एवं देवेंद्र ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा नियमित बचत के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं से जुड़कर भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए प्रेरित किया।


स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बैंक लिंकेज के माध्यम से प्राप्त ऋण को स्वरोजगार, आर्थिक आत्मनिर्भरता एवं आजीविका सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि इस सहायता से छोटे-छोटे व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा और परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना तथा समूह-आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने इसे महिलाओं के आर्थिक उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग की निरंतरता की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम के अंत में स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं सेंट्रल बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!