Cabinet Meeting Today : लॉजिस्टिक्स हब, राजा भभूत सिंह की प्रतिमा और जल शक्ति विभाग के डिवीजन पर हो सकता है फैसला

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर में पचमढ़ी राजभवन में कैबिनेट की विशेष बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक जनजातीय गौरव और शौर्य के प्रतीक रहे राजा भभूत सिंह को समर्पित होगी। बैठक में इटारसी के निकट लॉजिस्टिक हब विकसित करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। करीब 80 एकड़ भूमि दुबई की कंपनी डीटीआई को दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। वर्ष 2012 में इसी परियोजना के लिए पुणे की एक कंपनी को जमीन देने की तैयारी की गई थी, लेकिन वह कार्य शुरू नहीं कर सकी। अब दुबई की यह कंपनी इस परियोजना में इच्छा जताई है। प्रस्तावित हब से माल का लोडिंग और अनलोडिंग इटारसी से मुम्बई पोर्ट तक डबल लाइन कनेक्टिविटी के माध्यम से किया जाएगा। बैठक में राजा भभूत सिंह की प्रतिमा पचमढ़ी में स्थापित करने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा नर्मदांचल क्षेत्र में किसी संस्थान को उनके नाम से जोड़ने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।

तहसीलदारों के कार्य विभाजन की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार नायब तहसीलदार और तहसीलदारों के मजिस्ट्रेटीयल अधिकारों में कार्य विभाजन करने की तैयारी में है। प्रस्तावित योजना के तहत, एक तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार को प्रोटोकॉल, कानून-व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) जैसी प्रशासनिक जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जबकि शेष नायब तहसीलदार और तहसीलदार राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों की सुनवाई पर केंद्रित रहेंगे। इस बदलाव का उद्देश्य राजस्व प्रकरणों की संख्या को कम करना और न्याय प्रक्रिया को गति देना है। सरकार इस प्रस्ताव को आगामी कैबिनेट बैठक में विचारार्थ प्रस्तुत कर सकती है।

सीएम विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे

प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही इस बैठक के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पचमढ़ी मेंं पर्यटन और अन्य विभागों के कुल 33.88 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जा सकता है। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव मंत्री परिषद के साथ दोपहर 3.40 बजे कोरकू पवित्र स्थल का भ्रमण करेंगे। साा ही मुख्यमंत्री मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ राजा भभूत सिंह उद्यान में पौधारोपण करेंगे। बता दें कि पचमढ़ी में पिछली बार मार्च 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!