उत्तर प्रदेश में स्वार टांडा सीट और छानबे सीट पर उपचुनाव हो रहा है। रामपुर जिले की स्वार टांडा और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी और अपना दल (एस) के बीच मुकाबला है। स्वार टांडा सीट पर एसपी नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द होने की वजह से उपचुनाव हो रहा है। ऐसे में यहां अब्दुल्ला आजम के साथ आजम खान की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। वहीं, छानबे सीट पर अपना दल (एस) के वर्तमान विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहा है।
अगर हम स्वार टांडा सीट की बात करें तो यहां पर अपना दल (एस) के शफीक अहमद अंसारी, समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौहान, पीस पार्टी की डॉ. नाजिया सिद्दीकी और तीन निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। इसी तरह छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल (एस) ने दिवंगत विधायक की पत्नी रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, रिंकी कोल का मुकाबला एसपी प्रत्याशी पिंकी कोल से है। इन दो विधासभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव से 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश का सियासी रुख और समीकरण पता चलेगा।