धनिया और जीरा का पानी पीने से वजन होता है तेजी से कम, कुछ ही महीनों में पिघलने लगती है चर्बी, जानें कैसे बनाएं?

dhaniya and jeera water benefits- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
dhaniya and jeera water benefits

मोटापा डायबीटीज, हृदय रोग जैसी बीमारियों के लिए जिम्मेदार होता है। अगर आपने समय रहते हुए अपने बढ़ते वजन पर काबू नहीं पाया तो ये आपके लिए मुसीबत बन सकती है। खराब लाइफस्टाइल की वजह से आज हर कोई अपने बढ़ते वजन से परेशान है। किसी के पास जिम जाने या एक्सरसाइज करने का समय नहीं है। ऐसे में आप बिना अधिक पैसे और समय खर्च किए अपने मोटापा पर नियंत्रण पा सकते हैं। घर की रसोई में मौजूद जीरा- धनिया काफी काम का है। इससे सिर्फ सब्जी या दाल नहीं छौंकी जाती है बल्कि चर्बी को भी कम किया जा सकता है। वजन कम करने के लिए जीरा- धनिया का इस्तेमाल कैसे करना वो हम आपको यहां बताएंगे।

घर पर इस तरह से बनाएं धनिया जीरा का पानी:

रात को एक गिलास पानी में एक चम्मच धनिया और एक चम्मच जीरा डालें। इसे रात भर भीगने दें। सुबह इस पानी को उबालें और छलनी की मदद से पानी को छान लें। बीज निकाल दें और सुबह-सुबह इस पानी को पी लें। इससे वजन तेजी से कम होगा

धनिया के अन्य स्वास्थ्य लाभ:

धनिया में एंटीऑक्सीडेंट होदता है जो इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है। हृदय स्वास्थ्य के लिए भी धनिया फायदेमंद होता है।मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी धनिया अच्छा होता है। धनिया मेमोरी को बेहतर करता है और चिंता भी कम करने में मदद करता है। पाचन को बेहतर करने के लिए धनिया फायदेमंद होता है। इसके अलावा पेट फूलने की समस्या, कब्ज और दस्त से भी राहत दिलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!