Burhanpur News : ड्यूटी के दौरान एसएएफ हवलदार की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत, 4 दिन पहले हुई थी नई पदस्थापना

बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले के नावरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत बाकड़ी वन चौकी में तैनात विशेष सशस्त्र बल (SAF) के एक हवलदार की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हवलदार कैलाश धुर्वे (उम्र 58 वर्ष) के रूप में हुई है, जिनकी चार दिन पहले ही छिंदवाड़ा से यहां नई पदस्थापना की गई थी।

रात 3 बजे घबराहट और उल्टी की शिकायत

घटना सोमवार देर रात की है जब ड्यूटी पर तैनात कैलाश धुर्वे को अचानक तेज़ घबराहट और उल्टी की शिकायत होने लगी। साथी कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्र जादौन को दी।

सूचना मिलते ही रेंजर जादौन टीम के साथ मौके पर पहुँचे और हवलदार धुर्वे को तत्काल नेपानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहां उपचार के दौरान सुबह 5 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजन पहुंचे नेपानगर, शव रवाना

मंगलवार सुबह जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को दी गई, वे छिंदवाड़ा से नेपानगर पहुंचे। परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया। बाद में शव को अंतिम संस्कार हेतु छिंदवाड़ा रवाना कर दिया गया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्र जादौन ने बताया:

“हवलदार कैलाश धुर्वे को हाल ही में बाकड़ी वन चौकी में तैनात किया गया था। उनकी पदस्थापना के बदले में यहां तैनात एक अन्य जवान को छिंदवाड़ा भेजा गया था।”
डॉक्टरों की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मृत्यु का कारण संभवतः हृदयाघात (Heart Attack) बताया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग और SAF के वरिष्ठ अधिकारी पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!