Burhanpur News : बुरहानपुर में तूफान और कंटेनर में आमने-सामने की टक्कर, नौ बाराती घायल

बुरहानपुर जिले में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हसनपुरा के पास मंगलवार देर रात एक हादसा हो गया। निंबोला थाना क्षेत्र अंतर्गत लालमाटी इलाके में बारात से लौट रही तूफान गाड़ी और कंटेनर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दर्दनाक हादसे में 9 युवक घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि सभी युवक खंडवा में एक शादी समारोह में शामिल होकर बुरहानपुर लौट रहे थे। इस दौरान हसनपुरा के पास सामने से आ रहे कंटेनर से तूफान की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर सड़क किनारे पलट गया और तूफान वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 25 जिलों में आज तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, 17 मई तक बदला रहेगा एमपी का मौसम

अर्धनग्न हालत में मिले घायल

गर्मी के कारण अधिकतर युवक शर्ट उतारकर सफर कर रहे थे। हादसे के बाद कई घायल युवक सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में पड़े मिले। स्थानीय लोगों और हाईवे पेट्रोलिंग टीम की मदद से सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बुरहानपुर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान मामला: मनोज शुक्ला ने मंत्री विजय शाह के नेम प्लेट पर कालिख पोती

दो युवक गंभीर घायल

निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले के अनुसार, सभी घायल युवक हसनपुरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं। गंभीर रूप से घायल दो युवकों में एक वाहन चालक भी शामिल है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!